गरुडेश्वर


गुजरात राज्य में नर्मदाकिनारे, बडोदा से ५० मील (८० कि.मी.) यह श्रीस्वामीमहाराज का समाधिस्थान है। यहाँ समाधिमंदिर और दत्तमंदिर हैं। मंदिर के न्यास ने यात्रिओं के निवास आदि का समुचित प्रबंध कर रखा है। यहाँ पर धर्मशाला भी हैं।